Aryaveer Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अब उनका बेटा आर्यवीर भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहा है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 4 अक्टूबर को दिल्ली का मुकाबला मणिपुर से हुआ था। इस मैच में आर्यवीर सहवाग ने शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
अर्धशतक से चुके आर्यवीर सहवाग
सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 49 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान प्रणव पंत (75) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की। दिल्ली ने 169 रनों के लक्ष्य को 26 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई थी।
Aaryavir Sehwag scored 49(64) v Manipur in first match of Vinoo Mankad Trophy 2024-25.
---विज्ञापन---— Varun Giri (@Varungiri0) October 4, 2024
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद दमदार रही। आर्यवीर और सार्थक रे की जोड़ी ने 4.5 ओवर में 33 रन जोड़े दिए थे। सार्थक 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने पर आदित्य कुमार 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आर्यवीर और कप्तान पंत ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने 20 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे।
कप्तान पंत ने दिया जलवा
इस मैच में आर्यवीर सहवाग फिफ्टी बनाने से चूक गए। उन्होंने 49 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई के अंडर-16 घरेलू टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023 में भी आर्यवीर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। सहवाग की देखरेख में ही वो अभ्यास करते हैं।
वहीं, कप्तान पंत ने 45 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों से 75 रन बनाए। उन्होंने प्रियांशु शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी।
Virender Sehwag’s son Aaryavir Sehwag made his U19 debut for Delhi today.
-49(64) to start U19 career. https://t.co/rp2k0kCanp pic.twitter.com/GzCu6DPJUF— Varun Giri (@Varungiri0) October 4, 2024
दिल्ली के आगे मणिपुर के बल्लेबाज हुए फेल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम मात्र 168 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। दिल्ली के लिए लक्ष्मण (24/3) और दिवांश रावत (44/2) व अमन चौधरी (29/2) ने शानदार गेंदबाजी की। मणिपुर के लिए सबसे ज्यादा अलीकरीम ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली।