Virat Kohli MI vs RCB: वानखेड़े के मैदान पर किंग कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा। विराट ने मुंबई के घर में ही उनके गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। कोहली ने अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों में पूरा किया। विराट के बल्ले से वानखेड़े में निकला यह 22वें मैच में आठवां पचास प्लस स्कोर है। कोहली ने बुमराह के खिलाफ खेली पहली ही गेंद पर जोरदार सिक्स लगाकर उनका स्वागत किया, जबकि मिचेल सैंटनर की भी जमकर धुनाई की। 42 गेंदों की अपनी पारी में कोहली ने 159 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 चौके जमाए, तो 2 बार गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पास भी पहुंचाया।
वानखेड़े में गरजा कोहली का बल्ला
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शुरुआत से ही विराट अच्छी लय में दिखाई दिए। कोहली ने दूसरे ओवर में दीपक चाहर को चौका जमाया, तो तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ भी दो दनदनाते हुए फोर जड़े। अगले ओवर में विराट ने बुमराह को आगे बढ़कर सिक्स लगाया अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए। कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों में पूरा किया। वानखेड़े में खेली पिछली 22 पारियों में कोहली का यह 8वां अर्धशतक है। 42 गेंदों की अपनी पारी में विराट ने 67 रन जड़े और 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए। टी-20 में वानखेड़े के मैदान पर कोहली 55 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से 838 ठोक चुके हैं।
WHAT A INNINGS BY VIRAT KOHLI 🤯
– Six against Jasprit Bumrah.
– Attacking Intent against Spinner.
– Complete the Fifty with Six.
– Complete 13000 T20 Runs.
– Virat Kohli first Indian to Complete 13000 T20 Runs.#MIvsRCB pic.twitter.com/IddOB36z9G---विज्ञापन---— Vikas Yadav (@VikasYadav69014) April 7, 2025
विराट के 13 हजार रन पूरे
विराट कोहली ने अपनी इस इनिंग के दौरान टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर दर्ज करा लिया। कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं, टी-20 क्रिकेट में कोहली इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले पांचवें बैटर हैं। कोहली से पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। गेल के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने 381 मैचों में 14,562 रन ठोके हैं।