Virat Kohli RCB: टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। कोहली ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट टी-20 में एक टीम की ओर से 9 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही किंग कोहली आईपीएल में भी 9 हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग कोहली ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर आरसीबी को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है।
VIRAT KOHLI – ONE & ONLY KING 👑 pic.twitter.com/IYOZUlwjpW
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2025
कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में एक टीम की ओर से 9 हजार रन जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह मुकाम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हासिल किया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। मेजबान टीम से मिले 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर सिर्फ 5.4 ओवर में 61 रन जोड़े। सॉल्ट 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोहली क्रीज पर जमे हुए हैं और बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं।
जबरदस्त रहा है यह सीजन
विराट कोहली के लिए आईपीएल 2025 कमाल का गुजरा है। कोहली इस सीजन 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। विराट की धांसू फॉर्म के बूते आरसीबी प्लेऑफ का टिकट पहले ही हासिल कर चुकी है। हालांकि, अगर आरसीबी लखनऊ को इस मैच में मात देने में सफल रहती है, तो टीम पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर लेगी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 227 रन लगाए हैं। टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला और उन्होने 118 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, मिचेल मार्श ने 37 गेंदों पर 67 रन ठोके।