---विज्ञापन---

जिन गेंदों पर आंख बंद कर चौका लगा देते थे विराट, उन्हीं पर हो रहे क्लीन बोल्ड, किंग कोहली की बेबसी तो देखिए!

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली इन दिनों रनों के लिए जूझ रहे हैं। पुणे टेस्ट की पहली पारी में कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल सैंटनर की गेंद को विराट समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 25, 2024 16:50
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli IND vs NZ: टीम इंडिया का सबसे बड़े योद्धा रनों के लिए संघर्ष कर रहा है। दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की आंखों में आंखें डालकर ही खौफ पैदा कर देने वाला भारत का दिग्गज बैटर शांति से सिर झुकाकर पवेलियन की ओर चला जा रहा है। विराट जिन गेंदों पर आंख बंद करके भी चौका लगा देते थे उन्हीं पर क्लीन बोल्ड हो जा रहे हैं। चेहरे पर झल्लाहट है, आंखों में गुस्सा है। अपने बल्ले की ताकत से आलोचकों के मुंह बंद कर देने वाला भारत का ‘किंग’ मैदान पर इन दिनों बेबस है। नए-नवेले गेंदबाज भी कोहली का विकेट लेकर इतरा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।

आम गेंद पर बोल्ड हो गए कोहली

पुणे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के ऊपर बड़ी साझेदारी जमाने की जिम्मेदारी थी। हालांकि, अच्छी लय में दिख रहे शुभमन सैंटनर के खिलाफ गलती कर बैठे और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगे थे और रोहित-गिल पवेलियन लौट चुके थे। क्रीज पर हुआ विराट कोहली का आगमन। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में विराट के बल्ले से 70 रन की धांसू पारी निकली थी। ऐसे में पुणे की जनता भी कोहली से कुछ धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी, लेकिन किंग कोहली फैन्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

---विज्ञापन---

9 गेंदों का सामना करने के बाद कोहली सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। मिचेल सैंटनर के हाथों से निकली लगभग फुल टॉस गेंद पर विराट पूरी तरह से बीट हो गए। विराट के बल्ले और पैड के बीच में स्पेस बन गया और बॉल लेग स्टंप पर जा टकराई। विराट के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद हर फैन का भी चेहरा उतर गया। कोहली खुद के शॉट से नाखुश दिखाई दिए और अपने आप को कोसते हुए पवेलियन की तरफ लौटे।

रनों के लिए संघर्ष कर रहे विराट

क्रिकेट के जिस फॉर्मेट से विराट कोहली को सबसे ज्यादा प्यार है उसमें ही कोहली का बल्ला खामोश हो गया है। कोहली साल 2024 में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। सेंचुरी तो छोड़िए विराट के बल्ले से इस साल महज एक अर्धशतक निकला है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी कोहली रनों के लिए तरसते हुए नजर आए थे।

हालांकि, जो बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है, उसका नाम विराट कोहली है। जोरदार कमबैक की कहानी लिखना विराट की पुरानी आदत रही है। यही वजह है कि हर किसी को भरोसा है कि टीम इंडिया का स्टार अपने पसंदीदा फॉर्मेट में जल्द ही फिर से रंग जमाता हुआ नजर आएगा।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 25, 2024 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें