---विज्ञापन---

खेल

KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में ‘विराट’ किंग कोहली का रिकॉर्ड, केकेआर के खिलाफ जमकर रन उगलता है बल्ला

विराट कोहली को ईडन गार्डन्स का मैदान खूब रास आता है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में किंग कोहली बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 19, 2025 20:07
Virat Kohli

Virat Kohli Eden Garden: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला ही मैच ब्लॉकबस्टर होने वाला है, जहां आरसीबी की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होनी है। यह मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। तमाम क्रिकेट फैन्स की निगाहें इस मैच पर रहेंगी, क्योंकि किंग कोहली लंबे समय बाद इस ग्राउंड पर धूम मचाते हुए दिखाई देंगे। विराट को ईडन गार्डन्स का मैदान खूब रास आता है। विराट केकेआर के घरेलू मैदान पर जमकर तबाही मचाते हैं। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मैच में भी फैन्स कोहली से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद करेंगे।

कोहली को रास आता है ईडन गार्डन्स

विराट कोहली ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक आईपीएल में कुल 13 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 37.10 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 371 रन निकले हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोलकाता के होम ग्राउंड पर एक शतक और एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। हालांकि, एक बार कोहली जीरो पर भी पवेलियन लौटे हैं। ईडन गार्डन्स में विराट को केकेआर का बॉलिंग अटैक भी खूब रास आता है।

---विज्ञापन---

कोलकाता के खिलाफ इस मैदान पर कोहली ने 11 पारियों में 346 रन ठोके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाकर विराट अपनी खोई हुई फॉर्म को भी हासिल कर चुके हैं, ऐसे में टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही कोहली फैन्स का जमकर मनोरंजन कर सकते हैं।

केकेआर के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?

आईपीएल में विराट कोहली का केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का सामना कोहली ने कुल 34 मैचों में किया है। इस दौरान उन्होंने 38 के एवरेज से खेलते हुए 962 रन ठोके हैं। केकेआर के खिलाफ आरसीबी का दिग्गज बल्लेबाज एक शतक और 6 अर्धशतक जमा चुका है। आईपीएल 2024 में विराट ने बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया था। कोहली ने 15 मैचों में 61 की औसत और 154 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 741 रन ठोके थे। विराट ने एक शतक और 5 फिफ्टी लगाई थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 19, 2025 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें