Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 19 अक्टूबर से सीरीज का आगाज होना है. विराट कोहली को भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. विराट इन दिनों लंदन में रहते हैं. लेकिन 14 अक्टूबर को वह दिल्ली लौटे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं. विराट टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान किंग कोहली का लुक वायरल हो गया.
विराट कोहली का लुक वायरल
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 अक्टूबर को उड़ान भरेगी. विराट कोहली टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लंदन से दिल्ली आ चुके हैं. विराट इस दौरान व्हाइट पैंट और ब्लैक शर्ट में नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं.
किंग कोहली ने सफेद जूता और चश्मा भी पहना हुआ था. उनका कातिलाना लुक फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान सिक्योरेटी भी उनके साथ मौजूद थी. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह ब्लैक गाड़ी में बैठ जाते हैं. इस पूरे मामले का वीडियो आप देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs WI: टीम इंडिया ने गाड़ा जीत का झंडा, 2-0 से सीरीज जीतकर किया वेस्टइंडीज का काम-तमाम
महीनों बाद लौटे विराट
विराट कोहली आईपीएल 2025 खेलने के बाद लंदन चले गए थे. लगभग 4 महीने बाद वह वतन लौटे हैं. फैंस विराट कोहली को भारत में देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम को उनसे खासा उम्मीदें रहने वाली हैं. विराट इस सीरीज के जरिए लगभग 7 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था. खास बात ये है कि विराट शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:- SA vs BAN: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद बेहाल हुआ बांग्लादेश, बीच मैदान फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी