---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए धोनी के शहर पहुंचे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी के शहर रांची पहुंच चुके हैं. रांची पहुंचते ही एयरपोर्ट पर कोहली का जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर उनके पुराने साथी सौरभ तिवारी भी उनका स्वागत करने पहुंचे. कोहली को देखने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 26, 2025 15:52
Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Arrived Ranchi For IND vs SA 1st ODI: टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए लंदन से भारत लौट चुके हैं. बुधवार को कोहली पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची पहुंचे, जहां उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी मौजूद थे.

विराट कोहली का रांची में हुआ जोरदार स्वागत

टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. 37 साल के कोहली मंगलवार को लंदन से भारत लौटे और बुधवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचते ही किंग कोहली का जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी. कोहली जब एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था.

---विज्ञापन---

विराट के साथ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी भी दिखाई दिए, जो उनका स्वागत करने पहुंचे थे. सौरभ झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं और 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में विराट के साथ खेले थे. इसके अलावा, तिवारी ने 2011 से 2013 तक RCB टीम का हिस्सा भी रहे.

ये भी पढ़ें- CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हासिल किया बड़ा मुकाम, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

भारत की नजरें वनडे सीरीज पर

टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की करारी हार के बाद अब भारत की नजर वनडे सीरीज जीतने पर है. सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट के साथ ही कई खिलाड़ी जैसे प्रसिद्ध कृष्ण, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और हर्षित राणा पहले ही रांची पहुंच चुके हैं. वहीं, रोहित शर्मा बुधवार की शाम तक रांची पहुंच जाएंगे. बाकी गुवाहाटी टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी गुरुवार और शुक्रवार को रांची आएंगे.

बता दें कि, विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. फैंस को उनसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, रांची में भारत ने पिछले साल फरवरी में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. उस मैच में विराट नहीं थे क्योंकि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए छुट्टी पर थे.

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच: 30 नवंबर, रांची
दूसरा मैच: 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा मैच: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया से कटेगा इन 6 खिलाड़ियों का पत्ता! मिलेगी खराब प्रदर्शन की सजा

First published on: Nov 26, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.