Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम के 50वीं वर्षगांठ समारोह में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें पिछले महीने तबीयत बिगड़ने के बाद ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इसके बाद वो पूरी तरह फिट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इस समारोह में उनका स्वागत पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और वसीम जाफर ने किया। वायरल वीडियो में कांबली दो लोगों की मदद से मुश्किल से चलकर पोडियम की ओर अपना अवॉर्ड लेने जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके बाद उन्हें महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के पैर छूते और मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा गया। 52 साल के इस क्रिकेटर के लिए बीते कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं, जहां उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसमें 2013 में हार्ट अटैक और दो बार दिल की सर्जरी शामिल है। अस्पताल से निकलने से पहले कांबली का टीम इंडिया की जर्सी पहने और बल्ला थामे एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इससे पहले कांबली मशहूर देशभक्ति सॉन्ग ‘चक दे इंडिया’ पर डांस करते भी नजर आए थे।
Good to See The Great vinod Kambli walking in his Feet 🙏🙏#50YearsWankhede#Vinodkambli pic.twitter.com/ckqsFRSkoa
— kumar (@KumarlLamani) January 13, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: फिट होने के बाद भी अश्विन-सुंदर नहीं खेलेंगे रणजी क्रिकेट, जानें वजह
मैंने और सचिन ने बचपन से यही किया है- कांबली
सम्मान समारोह के दौरान कांबली ने अपने क्रिकेट करियर के पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने अपना पहला दोहरा शतक वानखेडे़ स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और उसके बाद अपने करियर में कई और शतक लगाए। अगर कोई भी मेरे या सचिन तेंदुलकर की तरह भारत के लिए खेलना चाहता है, तो मैं सलाह दूंगा कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए और ऐसा करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि सचिन और मैंने बचपन से यही किया है।’
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: कंफर्म नहीं कोहली का खेलना, कहीं भारी न पड़ जाए विराट को ये गलती
समारोह में शामिल होंगे कई दिग्गज खिलाड़ी
यह समारोह पूरे एक सप्ताह तक चलने वाला है। इसमें आने वाले दिनों में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा होंगे। अन्य दिग्गज खिलाड़ी जिनके इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, उनमें पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे, वर्तमान टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूर्व नेशनल महिला टीम की कप्तान डायना एडुल्जी शामिल हैं।