Sunil Gavaskar Vinod Kambli: लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर को विनोद कांबली को मुश्किल समय में महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर से मदद मिली है। यह सहायता गावस्कर के CHAMPS फाउंडेशन की ओर से की जाएगी। इसके तहत उन्हें अब हर महीने 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें पूरे साल के मेडिकल खर्चे के तौर पर तीस हजार रुपये अलग से भी मिलेंगे।
पिछले साल अस्पताल में भर्ती हुए थे कांबली
कांबली को पिछले साल दिसंबर में मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 जनवरी को छुट्टी मिलने से पहले वो दो सप्ताह तक ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती रहे। पिछले कुछ सालों में कांबली को कई हेल्थ से संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर की मदद से 2013 में उनकी दो हार्ट सर्जरी भी हुई थीं।
🚨 A GREAT GESTURE BY SUNIL GAVASKAR 🚨
Sunil Gavaskar foundation will provide 30,000 rs monthly for Vinod Kambli for rest of his life starting from April 1st and additional 30,000 rs annually for medical expenses. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/bLplVtymoH
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश से खेलने को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, सामने आया पूरा शेड्यूल
कांबली से दिसंबर में मिले थे गावस्कर
बता दें कि गावस्कर ने दिसंबर 2024 में मुंबई के शिवाजी पार्क में महान कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन के दौरान कांबली की मदद करने की कसम खाई थी। तब गावस्कर और कांबली एक दूसरे से मिले थे। इस तरह से अब भारत के महान बल्लेबाज ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया है।
कांबली की पत्नी ने किया था बड़ा खुलासा
इससे पहले जनवरी में कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2023 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अपने पति की ‘असहाय स्थिति’ को देखने के बाद उन्होंने इसे वापस लेने का फैसला किया। स्वतंत्र पत्रकार सूर्यांशी पांडे द्वारा आयोजित पॉडकास्ट के दौरान एंड्रिया ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले कांबली को छोड़ने पर विचार किया था, लेकिन बाद में उनकी हेल्थ की वजह से अपना मन बदल लिया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 4 टीमों की होगी विदाई? प्लेऑफ के लिए 6 टीमों में छिड़ी जंग