IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के खिलाफ टीम का कप्तान बदला लेकिन प्रदर्शन वही रहा। बीते दिन चेपॉक में खेले गए सीएसके बनाम केकेआर मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग काफी खराब रही। इस मैच में विजय शंकर ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया था, जिस पर सुरेश रैना का ऐसा रिएक्शन सामने आया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सुरेश रैना का रिएक्शन वायरल
इस मैच को देखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना चेपॉक स्टेडियम में पहुंचे थे। वहीं जब फील्डिंग के दौरान विजय शंकर ने कैच छोड़ा तो रैना ने ऐसा रिएक्शन दिया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
SURESH RAINA BACK IN CHEPAUK!
WHEN HE PLAYED,CHENNAI SUPER KINGS NEVER FLOPPED — ALWAYS PLAYOFF-BOUND!
HIS REACTION TO VIJAY SHANKAR DROPPING THAT CATCH VS KOLKATA KNIGHT RIDERS… PRICELESS!#CSKvsKKR #Thala #Dhoni #fleming#Raina #KKRvsCSK pic.twitter.com/UtfJH2j0Q2 pic.twitter.com/dYsrBJ3ZNs---विज्ञापन---— Veeresh Kumar (@VeereshKum9526) April 11, 2025
बल्लेबाजी में भी फ्लॉप विजय शंकर
विजय शंकर के लिए ये सीजन अभी तक काफी खराब रहा है। टीम के भरोसे पर ये खिलाड़ी खरा नहीं उतर पा रहे हैं। केकेआर के खिलाफ विजय शंकर ने बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर महज 29 रन की पारी खेली थी, इस दौरान उनके 2 कैच भी छुटे थे, जिनका फायदा ये खिलाड़ी नहीं उठा पाया।
#CSKvsKKR CSK scoreboard
Rachin ravindra 4(9)
Conway 12(11)
Tripathi 16(22)
Vijay Shankar 29(21)
Shivam Dube 31*(29)
Ashwin 1(7)
Ravindra jadeja 0(2)
Deepak Hooda 0(4)
Ms Dhoni 1(4)
Noor Ahmed 1(8)
Anshul kamboj 3(3)
103-9
Bowlers :varun 22-2,Sunil Narine 13-3,Rana 16-2
can… pic.twitter.com/RoS9NNbqB3— Viswa SVB 💙 (@viswagm) April 11, 2025
बेहद खराब रही CSK की बल्लेबाजी
केकेआर के खिलाफ सीएसके की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में महज 103 रन ही बना पाई थी। सीएसके के 5 खिलाड़ी इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। इसके अलावा 2 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: ‘अगली बार उम्मीद है कि मैं…’ इस बात से थोड़ा निराश दिखा ‘POTM’ प्लेयर