Varun Chakravarthy IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का स्टेज सज चुका है। टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है, तो न्यूजीलैंड लंबे समय बाद इस मेगा इवेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। रोहित की सेना टूर्नामेंट में कमाल खेली है। बल्लेबाजी में किंग कोहली अकेले ही विपक्षी गेंदबाजों पर हावी पड़े हैं, तो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया है, जबकि स्पिनर्स भी महफिल लूटने में सफल रहे हैं। मगर चौंकाने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड का खेमा भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेलने वाले गेंदबाज से थर-थर कांप रहा है। कीवी टीम इस मिस्ट्री स्पिनर को फाइनल में अपने लिए सबसे बड़ा खतरा मान रही है। इस बात को खुद कोच गैरी स्टीड ने कबूला है।
किसने उड़ा रखी है कीवी बैटर्स की नींद?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले कीवी बल्लेबाजों की नींद सिर्फ 3 वनडे मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने उड़ा रखी है। खिताबी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कोच गैरी स्टीड ने भी वरुण को बड़ा खतरा माना है। उन्होंने कहा, “आखिरी मुकाबले में हमारे खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट लेने के बाद हम वरुण चक्रवर्ती के फाइनल मैच में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह एक क्लास गेंदबाज हैं और उन्होंने आखिरी बार अपनी स्किल्स बखूबी दिखाई थी। वह खिताबी मुकाबले में हमारे लिए बड़ा खतरा होंगे।”
All I want is just one more five-wicket haul from Varun Chakravarthy against New Zealand. pic.twitter.com/AN3ETk8PjQ
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 6, 2025
---विज्ञापन---
छाप छोड़ने में सफल रहे हैं वरुण
वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। वरुण को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली बार मौका दिया गया था। वरुण टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे थे और उन्होंने न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला था। वरुण ने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 42 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले थे। मिस्ट्री स्पिनर ने अपनी लय को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखा था। वरुण ने ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट अपने नाम किया था। 10 ओवर के स्पेल में वरुण ने 49 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए थे।