Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर 19 टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी फेल हो गए। उनका बल्ला पहले मैच में नहीं चल सका और वह सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। वैभव टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, जो उन्हें भारी पड़ गया। हालांकि वैभव अब तक इंग्लैंड दौरे पर रन बनाते हुए नजर आए हैं।
फेल हुए वैभव सूर्यवंशी
पहली पारी में वह भारतीय अंडर-19 टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सके। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे वैभव ने 14 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाए। उन्होंने 1 चौके के अलावा 2 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.85 का रहा। वैभव तेज तर्रार बल्लेबाजी कर रहे थे, जो उन्हें महंगा पड़ गया। उन्हें एलेक्स फ्रेंच ने चलता किया।
🇮🇳 The India U19 opening batters make their way out to the middle, with 14-year old IPL star Vaibhav Suryavanshi facing the first delivery!
---विज्ञापन---You can still purchase tickets to watch the final game between England U19’s & India U19’s! 🎟️ https://t.co/WjGNUwFduK pic.twitter.com/3zfXR59VJQ
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 21, 2025
ऐसा है मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड अंडर 19 ने 81.3 ओवर में 309 रन बनाए हैं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन एकांश सिंह ने बनाए। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 155 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा थॉमस रीव ने 59 रन जोड़े। इसके अलावा जेम्स मिंटो ने 89 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी है। क्रीज पर कप्तान आयुष म्हात्रे 26 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि विहान मल्होत्रा ने 14 गेंदों में 6 रन बनाए हैं।
नमन पुष्पक ने झटके 4 विकेट
भारत की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाजी नमन पुष्पक ने की। उन्होंने 17 ओवर में 76 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हालांकि उन्होंने 4.47 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। उनके अलावा आदित्य रावत को भी 2 सफलता मिली।