---विज्ञापन---

खेल

अब गेंदबाजी में वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास, जो कोई नहीं कर सका वो युवा सुपरस्टार ने कर दिखाया

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ये कारनामा बल्लेबाजी में नहीं बल्कि गेंदबाजी में किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 14, 2025 18:29

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने सबसे कम उम्र में अर्धशतक और शतक लगाकर इतिहास रचा था। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड की सरजमीं पर धमाल मचा रहे हैं। लेकिन अब वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी में बवाल काट दिया है। उन्होंने 1 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

वैभव सूर्यवंशी ने काटा गदर

वैभव अब तक अपने बल्ले से धमाल मचाते आए थे। लेकिन अब उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए इतिहास रच दिया। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव ने यूथ टेस्ट मैच में 6 ओवर गेंदबाजी की और इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख का विकेट झटक लिया। वैभव के विकेट झटकते ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। वह यूथ टेस्ट में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ये कारनामा 14 साल और 107 दिन में किया

इससे पहले इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ वैभव ने 5 मैचों की खेली गई वनडे सीरीज में भी शतक जड़ा था। उन्होंने 52 गेंदों में शतक जमाकर तबाही मचाई थी। इस शतक की बदौलत वैभव यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। आखिरी पांच पारियों की बात करें तो वैभव ने 33, 143, 86, 45 और 48 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

शानदार रहा था आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 में वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से हिस्सा लिया था। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 1.1 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन वैभव ने अपनी टीम को निराश नहीं किया था। उन्होंने 7 मैचों में 222 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। वैभव ने आईपीएल में 106.55 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है।

First published on: Jul 14, 2025 06:29 PM

संबंधित खबरें