---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी का पहली बार दिखा ऐसा अंदाज, अंपायर के फैसले पर ऐसे दिखाया गुस्सा, देखें VIDEO

IND U19 vs AUS U19 2nd Youth Test: इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच मैके में खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी का गुस्से वाला रूप देखने को मिला. अंपायर के फैसले से वैभव काफी निराश दिखे थे, जिसके बाद उनको अंपायर से कुछ बोलते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 7, 2025 12:47
vaibhav suryavanshi
vaibhav suryavanshi

IND U19 vs AUS U19 2nd Youth Test: इंडिया अंडर-19 टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा यूथ टेस्ट मैच मैके में खेला जा रहा है. इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान अंपायर के फैसले पर वैभव सूर्यवंशी का गुस्सा देखने को मिला. अक्सर वैभव को मैदान पर काफी शांत देखा जाता है, लेकिन यहां पहली बार वैभव का गुस्से वाला रूप देखने को मिला.

अंपायर के फैसले पर गुस्सा हुए वैभव सूर्यवंशी

दरअसल दूसरे यूथ टेस्ट मैच की पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला कुछ खास नहीं चला. पहली पारी में वैभव महज 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. अंपायर ने उनको कैच आउट करार दिया, जिसपर वैभव थोड़े नाखुश दिखे. वैभव को नहीं लगा था कि वे आउट हैं लेकिन अंपायर ने उनको आउट दिया, जिसपर वैभव अंपायर को कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. काफी देर तक वैभव पिच पर खड़े रहे थे, उसके बाद पवेलियन की तरफ जाते हुए उन्होंने अंपायर को कुछ बोला था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘वो टीम इंडिया पर बोझ हैं…’, स्टार ऑलराउंडर हुए इग्नोर, तो भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे वैभव सूर्यवंशी

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग की बजाए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे. शुरुआत में वैभव काफी कमाल की लय में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने आते ही कंगारू गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था. उन्होंने आते ही 2 चौके और शानदार छक्का लगा दिया था.

इसके बाद 7वें ओवर में चार्ल्स लचमंड की गेंद पर विकेटकीपर ने वैभव का कैच पकड़ा और अंपायर ने उनको आउट दिया, जबकि वैभव का मानना था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं बल्कि थाई पैड से छूकर गई थी. जिसपर वैभव को गुस्सा आया. दूसरी तरफ बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर इस मैच में वैभव को टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग की बजाय नंबर-3 पर क्यों बल्लेबाजी के लिए भेजा? जबकि ओपनिंग में वैभव कमाल की प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना पाकिस्तानी को भी नहीं आया रास, गौतम गंभीर पर लगा दिए आरोप!

First published on: Oct 07, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.