UP T20 League 2024 Playoff: यूपी टी20 लीग 2024 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। प्लेऑफ के लिए चार टीमें पक्की हो गई है तो वहीं दो टीमों का पत्ता कट चुका है। प्वाइंट टेबल में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स पहले पायदान पर रही है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में मेरठ मावेरिक्स ने 10 मैच खेले, जिसमें से टीम ने 8 में जीत और 2 में हार का सामना किया। मेरठ मावेरिक्स को इस बार यूपी टी20 लीग 2024 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।
कैसे होगे प्लेऑफ के मैच
यूपी टी20 लीग 2024 प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मुकाबला मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। ये मैच 11 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोहपर 3 बजे खेला जाएगा। इसके अलावा 11 सितंबर को ही एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच में कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास की टीमें आमने-सामने होगी। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को हार जाएगी उसका यूपी टी20 लीग 2024 में सफर यही खत्म हो जाएगा।
UP T20 League is ready for playoffs! Are you?#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺@UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/dF0YMft22Y
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 9, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Video: UP T20 League में तय हुई प्लेऑफ की टीमें, इन दो दिग्गज टीमों का पत्ता हो गया साफ
IPL जैसा होगा प्लेऑफ
बता देंस यूपी टी20 लीग 2024 का प्लेऑफ भी आईपीएल के प्लेऑफ जैसा ही होने वाला है। क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसके अलावा क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के साथ होगा। जो टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाएगी, उसकी भी फाइनल में एंट्री हो जाएगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
Vineet Panwar’s stellar bowling sent three Lions back to the dugout!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket #KanpurSuperstarsVSGorakhpurLions pic.twitter.com/X8e3btylrP
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 9, 2024
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
यूपी टी20 लीग 2024 के प्लेऑफ के सभी मुकाबलों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा जियो सिनेमा पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। फाइनल जीतने के अब सबसे ज्यादा चांस मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के माने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: रोहित-विराट नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी मचा सकता है गदर