First Hat-Trick In T10 League: यूएई के गेंदबाज जहूर खान ने लंका टी-10 सुपर लीग में इतिहास रच दिया है, जहां वो इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। लीग में गॉल मार्वल्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कोलंबो जगुआर के पुछल्ले बल्लेबाजों को चकमा देते हुए हैट्रिक पूरी की। उन्होंने यह उपलब्धि लंका टी10 सुपर लीग के 14वें मैच में हासिल की। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनकी हैट्रिक ने मैच देखने आए फैंस को रोमांचित कर दिया।
Zahoor Khan produced a magnificent spell including a hat-trick!#LankaT10
---विज्ञापन---Catch the action LIVE on https://t.co/NBEeqDlW8g.
LIVE NOW 👉 https://t.co/Fe5l8aWN6i pic.twitter.com/BN7EHkt0lv
---विज्ञापन---— ThePapare (@ThePapareSports) December 15, 2024
जहूर ने किन-किन खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
यूएई के गेंदबाज जहूर खान ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया। अगले नंबर पर बैटिंग करने आए सदीरा समरविक्रमा को एक बेहतरीन आउट स्विंग पर जहूर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जहूर ने अगली गेंद पर मथीशा पथिराना को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही जहूर लंका टी-10 सुपर लीग के इतिहास में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
सात विकेट से जीता गॉल मार्वल्स
मैच में गॉल मार्वल्स ने कोलंबो जगुआर के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जगुआर को मार्वल्स के गेंदबाजों ने सिर्फ 82 रनों पर रोक दिया। जहूर खान मार्वल्स के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे, जिन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा कप्तान महेश तीक्षणा और जेफरी वेंडरसे ने भी इस दौरान 2-2 विकेट चटकाए। जगुआर के लिए नजीबुल्लाह जादरान और डैन लॉरेंस ने 20 से ज्यादा रन बनाए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, ईशा गुहा ने क्यों मांगी माफी?
हेल्स-डिकवेला ने टीम को दी मजबूत शुरुआत
इसके जवाब में मार्वल्स को अच्छी शुरुआत मिली, जहां एलेक्स हेल्स और निरोशन डिकवेला ने शुरुआती पावरप्ले में गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया। हेल्स ने 18 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि डिकवेला ने भी 20 रन की उपयोगी पारी खेली। गॉल मार्वल्स ने 17 गेंदें शेष रहते आसानी से टारगेट हासिल कर लिया, जिससे उसका टूर्नामेंट में नेट रन रेट भी बढ़ गया।
जहूर का अब तक का करियर
यूएई के गेंदबाज जहूर ने अब तक 62 वनडे मैच खेले हैं और इनमें 93 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.01 का रहा है। जहूर अबू धाबी टी-10 लीग में भी अहम खिलाड़ी रहे हैं, जहां उन्होंने 29 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 57 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.81 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कंगारू सरजमीं पर महान अनिल कुंबले को पछाड़ा