U19 Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में महज 82 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया को अंडर-19 टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाने में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है।
1. गोंगाडी तृषा
इस पूरे विश्व कप में टीम इंडिया की बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने काफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था, जिसके चलते तृषा अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गईं थीं। फाइनल मुकाबले में भी तृषा ने नाबाद सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 7 मैचों में 309 रन निकले। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए।
2. जी कमलिनी
सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी ने भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में 143 रन बनाए। इस दौरान उनकी बेस्ट पारी नाबाद 56 रन की रही थी।
Unstoppable. Unbeaten. Unmatched! 🇮🇳🏆💙
---विज्ञापन---India U19 Women have defended their crown in style, cementing their dominance on the world stage! 🏏
The future of Indian cricket shines brighter than ever! 🌟🏆 #SAvIND #U19WomensT20WConJioStar pic.twitter.com/HIgL5wkVUU
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
3. वैष्णवी शर्मा
टीम इंडिया के गेंदबाज वैष्णवी शर्मा शर्मा का प्रदर्शन इस अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में काफी कमाल का रहा। उन्होंने 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वैष्णवी ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- U-19 T20 World Cup: भारत की बेटियों ने लहराया परचम, साउथ अफ्रीका को रौंदकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब
4. आयुषी शुक्ला
गेंदबाज आयुषी शुक्ला का भी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 7 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मुकाबले में आयुषी ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
World Champions – AGAIN! 🇮🇳🏆
India defeats South Africa, to retain the ICC Women’s Under-19 #T20World Cup! 💙👏#U19WomensT20WConJioStar #SAvIND #HERstory pic.twitter.com/mcYJGH4qhM
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
5. परूनिका सिसोदिया
अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में परूनिका सिसोदिया ने 6 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। फाइनल मैच में परूनिका सिसोदिया ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 5वें T20 मैच में वरुण चक्रवर्ती के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस लेने होंगे इतने विकेट