---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025: अजीत चौहाण के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने दिलाई यू मुंबा को धमाकेदार जीत, 28-48 से हारी बेंगलुरु बुल्स

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में यू मुंबा का शानदार प्रदर्शन जारी है। मुंबा ने 5 सितंबर को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को बुरी तरह से हरा दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 5, 2025 22:06

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में मैच नंबर 15 यू मुंबा बनाम बेंगुलुरु बुल्स के बीच खेला गया। यू मुंबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को हरा दिया। मुंबई ने 48-28 के बड़े मार्जिन से बेंगलुरु को चारों खाने चित कर दिया। विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में मुंबई की ओर से अजीत चौहाण और सतीश कन्नन ने शानदार खेल दिखाया, जिसके दम पर मुंबई ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबा के रेडर अजीत चौहाण (13) ने एक ही रेड में बुल्स के 6 खिलाड़ियों को आउट करके इतिहास रच दिया।

मुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत

इस सीजन मुंबई ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मुकाबले में टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, बेंगलुरु बुल्स को लगातार 3 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मैच में अजीत के अलावा 200 टैकल पॉइंट्स पूरे करने वाले रिंकू ने हाई-5 लगाया, जबकि लोकेश ने 4 और परवेश ने 3 अंक जुटाए। बुल्स की ओर से अलीरेजा मीरजाइन और आशीष ने 6-6 अंक हासिल किए। डिफेंस में दीपक सोनकर ने भी 3 अंक अपने नाम किया। मैच में पहला अंक अजीत चौहाण ने मुंबई के लिए हासिल किया। उन्होंने आकाश शिंदे को लपक कर खाता खोला। मुंबा ने शुरुआत से ही बेंगुलुरु को दबाव में रखा।

---विज्ञापन---

बेंगलुरु के खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन

बेंगलुरु की ओर से आशीष मलिक ने और अलीरेजा मीरजाइन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए जीतोड़ मेहनत की। इसके अलावा कप्तान आकाश शिंदे ने 3 पॉइंट हासिल किए। वहीं डिफेंडर दीपक शंकर ने भी 3 अंक बटोरे। हालांकि मुंबई के खिलाड़ी इस मैच में बेंगलुरु के खिलाड़ियों पर भारी पड़े।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 05, 2025 09:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.