---विज्ञापन---

खेल

न्यूजीलैंड छोड़कर अब इस टीम के लिए क्रिकेट खेलेगा स्टार खिलाड़ी, साल 2016 में किया था डेब्यू

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉम ब्रूस ने अब स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने साल 2016 में कीवी टीम के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 13, 2025 12:52
Tom Bruce
Tom Bruce

Tom Bruce: न्यूजीलैंड का एक और खिलाड़ी अब दूसरे देश के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा। इससे पहले कोरी एंडरसन ने ऐस किया था। कोरी एंडरसन ने पहले न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था, इसके बाद उन्होंने यूएसए टीम के लिए खेलना का फैसला किया था। फिलहाल वे यूएसए के लिए ही क्रिकेट खेलते हैं। अब न्यूजीलैंड के एक और खिलाड़ी ने दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी को साल 2016 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था।

---विज्ञापन---

टॉम ब्रूस की स्कॉटलैंड टीम में हुई एंट्री

टॉम क्रूस को साल 2016 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। टॉम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद अपने दूसरे ही मैच में टॉम ब्रूस ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी।

इसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार खराब होता चला गया था। अगली 15 पारियों में वे महज एक ही अर्धशतक बना पाए थे। साल 2020 में टीम इंडिया के साथ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में टॉम ब्रूस 2 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद ही करियर पर विराम लगा दिया था।

---विज्ञापन---

अब टॉम ब्रूस स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। स्कॉटलैंड को 29 अगस्त से 6 सितंबर के बीच टोरंटो के पास किंग सिटी में मेपल लीफ क्रिकेट क्लब में कनाडा और नामीबिया के साथ चार मैच खेलने है, जिसके लिए टॉम ब्रूस को स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड की तरफ से कहा गया कि “हम टॉम ब्रूस का पहली बार टीम में स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में उनका करियर बेहद सफल रहा है, लेकिन उन्हें अपनी स्कॉटिश विरासत पर गर्व है और हम पिछले कुछ समय से उनसे स्कॉटलैंड के लिए खेलने के बारे में बातचीत कर रहे हैं।”

टॉम ब्रूस ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 279 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे थे।

ये भी पढ़ें:-राशिद खान के साथ ये क्या हो गया? इतिहास में पहली बार हुई ऐसी पिटाई, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

First published on: Aug 13, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें