---विज्ञापन---

IND vs ENG: क्यों हाथ धोकर जोफ्रा आर्चर के पीछे पड़ गए थे तिलक, जमकर धुनाई करने का खोला राज

तिलक वर्मा ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। भारतीय युवा बल्लेबाज ने 55 गेंदों पर 72 रन की धांसू पारी खेली। तिलक ने खासतौर पर जोफ्रा आर्चर को निशाना बनाया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 26, 2025 12:46
Share :
Tilak Varma

Tilak Varma vs Jofra Archer: चेपॉक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर की लाइन एंड लेंथ को बिगाड़कर रख दिया। तिलक मानो ड्रेसिंग रूम से आर्चर की धुनाई करने का मन बनाकर उतरे थे। फटाफट क्रिकेट में इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाने वाले आर्चर ने अपने 4 ओवर में दिल खुलकर 60 रन लुटाए। आर्चर खासतौर पर तिलक के निशाने पर रहे। मैच के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज ने आर्चर के खिलाफ लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी करने की वजह का खुलासा किया है।

क्यों तिलक ने बनाया आर्चर को निशाना

55 गेंदो पर 72 रन की नाबाद पारी खेलकर तिलक ने टीम इंडिया को रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद जब तिलक से आर्चर के खिलाफ एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह विपक्षी टीम के बेस्ट गेंदबाज को टारगेट करना चाहते थे।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, “मैं उनके सबसे अहम गेंदबाज को टारगेट करना चाहता था। अगर आप विपक्षी टीम के सबसे बेस्ट बॉलर के खिलाफ अटैक करते हैं, तो बाकी गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं। जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, तो मैंने खुद को बैक करते हुए आर्चर के खिलाफ चांस लेने का फैसला किया। जो शॉट्स मैंने खेले उसकी नेट्स में प्रैक्टिस की थी और मैं उनके लिए मानसिक तौर पर तैयार था।”

आर्चर को जमाए चार छक्के

तिलक वर्मा आर्चर के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए। पारी का पांचवां ओवर फेंकने आए आर्चर के ओवर में तिलक ने दो छक्के और एक चौके समेत कुल 17 रन बटोरकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद पारी के 16वें ओवर में दूसरे स्पेल फेंकने आए इंग्लिश तेज गेंदबाज के खिलाफ तिलक ने फिर अपने हाथ खोले।

इंडियन बैटर ने लगातार दो सिक्स जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और आर्चर के ओवर से 19 रन बटोरे। इस ओवर ने मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिया। 55 गेंदों का सामना करते हुए तिलक ने 72 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग में युवा बल्लेबाज ने 4 चौके और पांच छक्के जमाए। मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ओवरटन के खिलाफ चौका लगाते हुए तिलक ने टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाई।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 26, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें