---विज्ञापन---

IND vs ENG: T20I में जो कोई नहीं कर सका वो तिलक वर्मा ने कर दिखाया, नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

चेपॉक मैदान पर तिलक वर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता। 72 रन की नाबाद पारी खेलकर तिलक ने वो कारनामा कर डाला है, जो दुनिया का कोई भी बैटर टी-20 में नहीं कर सका है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 26, 2025 11:39
Share :
Tilak Varma

Tilak Varma World Record: चेन्नई के चेपॉक मैदान पर तिलक वर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूट ले गए। 55 गेंदों पर खेली गई 72 रन की ताबड़तोड़ पारी में तिलक ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। तिलक अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे।

ओवरटन की गेंद पर आखिरी चौका लगाने के बाद तिलक के जश्न को देखकर साफतौर पर समझ  आ रहा था कि यह पारी उनके लिए कितनी खास है। मुश्किल परिस्थितियों में युवा बैटर ने गजब का संयम दिखाते हुए धांसू पारी खेली। इस इनिंग के साथ ही तिलक ने टी-20 इंटरनेशनल में वो कारनामा कर दिखाया है, जो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।

---विज्ञापन---

तिलक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, तिलक वर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 300 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में तिलक ने 107 रन की धांसू पारी खेली थी, जबकि चौथे टी-20 में बाएं हाथ के बैटर ने 120 रन ठोके थे।

वहीं, इग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 में वह 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे। तिलक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बिना आउट हुए अब तक 318 रन ठोक चुके हैं। तिलक से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन के नाम दर्ज था, जिन्होंने फटाफट क्रिकेट में बिना आउट हुए लगातार 271 रन बनाए थे।

तिलक ने खेली यादगार पारी

चेपॉक के मैदान पर तिलक के बल्ले से आई यह पारी बेहद खास थी। तिलक उस समय एक छोर को संभालकर खड़े रहे, जब भारतीय टीम एक तरफ से लगातार विकेट गंवा रही थी। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप और फिर रवि बिश्नोई संग मिलकर अहम पार्टनरशिप जमाई, जिसके दम पर टीम इंडिया रोमांचक मैच में अंग्रेजों को 2 विकेट से पटखनी देने में सफल रही। तिलक ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान तिलक ने 4 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। तिलक के अलावा टीम की ओर से सुंदर ने 26 रन का योगदान दिया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 26, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें