---विज्ञापन---

खेल

DPL 2025: तेजस्वी दहिया ने रच दिया इतिहास, बने सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले खिलाड़ी

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में तेजस्वी दहिया ने इतिहास रच दिया। लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली को जीत दिलाई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 27, 2025 22:13

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में मैच नंबर 38 पुरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ दिल्ली के बल्लेबाजों ने समा बांध दिया और मुकाबले को अपने नाम भी कर लिया। साउथ दिल्ली की ओर से तेजस्वी दहिया ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया। दहिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से साउथ दिल्ली को जीत भी दिलाई।

तेजस्वी दहिया का बड़ा धमाका

तेजस्वी दहिया ने साउथ दिल्ली की ओर से केवल 12 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ वह दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। तेजस्वी ने इस मैच में 21 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 328.57 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

---विज्ञापन---

उन्होंने 9 छक्के और 3 चौके भी अपने नाम किए। तेजस्वी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से साउथ दिल्ली को जिताने में मदद की। तेजस्वी के अलावा अनमोल शर्मा ने भी साउथ दिल्ली की ओर से 17 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 1 चौका के अलावा 8 छक्के भी जड़े।

---विज्ञापन---

रनों की बौछार

बारिश की वजह से इस मैच को 7 ओवर का ही खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से तूफानी पारी देव लाकरा ने खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए। 134 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली की टीम ने तेजस्वी दहिया और अनमोल शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम 6.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

First published on: Aug 27, 2025 09:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.