Tamil Nadu Karur stampede: तमिलनाडु के करुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक्टर विजय की रैली के दौरान ये हादसा हुआ, जिसमें कोई लोगों के मरने की खबर है. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 31 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए हैं. ये हादसा उस समय हुआ जब तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी यानी (टीवीके) प्रमुख विजय हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे. फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस भी गंभीरता से इस मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले पुष्पा-2 और आरसीबी के इवेंट में भी भगदड़ मची थी. लेकिन सिस्टम ने पूर्व से हुई इस घटना से सबक नहीं लिया और अब एक और हादसे में मासूम लोगों की जान चली गई.
पुष्पा 2 और आरसीबी के कार्यक्रम में भी मच चुकी है भगदड़
इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भी भगदड़ मच गई थी. इस मामले में पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी.
वहीं, बेंगलुरु की टीम 17 साल बाद आईपीएल जीती थी. ऐसे में टीम ने जश्न मनाने का फैसला किया, जिसमें लाखों फैंस एकत्रित हुए थे। इस दौरान अचानक भगदड़ मची और 11 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन सवाल ये है कि आखिर सिस्टम कब इन सब घटना से सबक लेगा?
वी सेंथली बालाजी ने की 31 लोगों के मरने की पुष्टि
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथली बालाजी ने इस हादसे में 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत पूछताछ की और जिला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल जाने का आदेश दिया, और अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाने और उचित इलाज उपलब्ध कराने की सलाह दी है. कल मुख्यमंत्री खुद यहां आने वाले हैं. अभी तक, 46 लोग प्राइवेट अस्पताल में और 12 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.