---विज्ञापन---

Rohit Sharma के कोच की आंखें छलकीं, बोले- उसने मुझे गुरु दक्षिणा दी, अब मैं उसे दूंगा खास तोहफा

Rohit Sharma Coach Interview: टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी जताते हुए रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड भावुक हो गए। उन्होंने अपने फेवरेट स्टूडेंट के नाम खास संदेश दिया। उन्हें खास तोहफा देने का वादा किया और यह भी बताया कि अब रोहित शर्मा का अगला टारगेट क्या होगा?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 30, 2024 10:59
Share :
Rohit Sharma With Dinesh Lad
रोहित शर्मा के कोच उन्हें खास तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं।

Rohit Sharma Childhood Coach Emotional Message: इंडियन क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। पूरा देश जीत का जश्न मना रहा है। पूरी दुनिया भारत को जीत की बधाई दे रही है। टीम के खिलाड़ी अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रहे हैं। वहीं उनके परिवार वाले, दोस्त भी काफी भावुक हैं।

इस बीच वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले रोहित शर्मा के लिए एक इमोशनल मैसेज दिया गया है। यह मैसेज किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बचपन के कोच दिनेश लाड़ ने दिया है। अपने फेवरेट स्टूडेंट की सफलता देखकर वे काफी इमोशनल हो गए। उनकी आंखें छलक गईं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने मुझे गुरु दक्षिणा दे दी है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपना वादा पूरा किया है। वे अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे और बयां भी नहीं कर पा रहे।

---विज्ञापन---

 

यह भी देखें:T20 World Cup 2024 का खिताब जीतते ही मालामाल हुई टीम इंडिया, देखें किसे मिला कितना पैसा?

संन्यास के फैसले को सही बताया

रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले को उनके कोच दिनेश लाड ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। मुझे खुशी है कि विश्व कप की ट्रॉफी जीतकर रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा की।

साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर रोहित शर्मा ने डेब्यू किया था। तब भी टीम इंडिया ने विश्व कप जीता था और जीतने के बाद रोहित घर आया था। यहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 65 अंडे खाए थे। अब वे उसके 100 अंडे लाकर रखेंगे।

रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य अब वनडे विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप जीतना है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वह दिन भी जल्द आएगा। दिनेश लाड की पत्नी ने कहा कि रोहित शर्मा के घर आने का बेसब्री से इंतजार है। 2007 में टीम ने T20 विश्व कप जीता था, तब रोहित शर्मा घर आए थे। उसे अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया था। इस बार भी उसे पसंदीदा खाना बनाकर खिलाऊंगी।

 

यह भी देखें:T20 World Cup 2024 जीतते ही भारत की झोली में 11 रिकॉर्ड, रोहित-विराट की भरी झोली

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 30, 2024 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें