Team India Jersey T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी सोमवार को आधिकारिक रूप से रिवील कर दी गई। इस जर्सी पर भगवा रंग के साथ ही हरा और सफेद रंग नजर आ रहा है। साथ ही जर्सी पर एक स्टार बना हुआ है। नई जर्सी का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं। साथ ही ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि जर्सी पर सिर्फ एक ही स्टार क्यों बना है। आइए आपको इसका कारण बताते हैं।
इसलिए बने होते हैं सितारे
दरअसल, टीम इंडिया की जर्सी पर लगे सितारे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का प्रतीक होते हैं। टीम इंडिया ने अब तक एक टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इसलिए भारतीय टीम की जर्सी पर सिर्फ एक स्टार लगाया गया है। टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसी को ध्यान में रखकर एक स्टार लगाया गया है। जबकि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी पर दो स्टार लगाए गए थे क्योंकि भारतीय टीम ने अब तक दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) जीते हैं।
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
---विज्ञापन---— adidas (@adidas) May 6, 2024
This Is How The Stars Change On Team India's Jersey.
⭐⭐⭐ In International Competitions Because Won 3 Worlds Cups.
⭐⭐ In ODI World Cup Because Won 2 ODI World Cups.
⭐Star In T-20 World Cup Because One Has Won T-20 World Cup.#IndiaWCJerseyLeak #AsianCup2023#INDvBAN pic.twitter.com/LyVzKuYu89
— Little social (@_karan99_) September 15, 2023
How is the new jersey of the Indian for the World Cup? 🇮🇳 pic.twitter.com/Ky4psEqvyv
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2024
कब लगाए जाते हैं तीन स्टार?
टीम इंडिया की जर्सी पर तीन स्टार तब लगाए जाते हैं, जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप से इतर लिमिटेड ओवर्स के इंटरनेशनल मुकाबले खेलती है। इसमें तीनों वर्ल्ड कप जीतने का प्रतीक दर्शाया जाता है। नई जर्सी की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले टी-20 विश्व कप की किट से काफी अलग है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया की जर्सी रिवील, चार रंग आए नजर
तब टीम इंडिया की जर्सी पूरी तरह से नीले रंग में रंगी हुई थी। बीच में नारंगी कलर का इंडिया लिखा हुआ था। अब नई जर्सी में भारत के झंडे के तीन रंगों को इस्तेमाल किया गया है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए रवाना होगी। भारत का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा। इस बार विश्व कप का आयोजन अमेरिका के साथ ही वेस्ट इंडीज में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्कॉटलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों की 2 साल बाद वापसी