---विज्ञापन---

T20 WC 2024: ट्रेविस हेड ने भारत के जले पर छिड़का नमक, फिर दी इतिहास दोहराने की चेतावनी

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। इसके साथ ही हेड ने भारतीय टीम को फिर से इतिहास दोहराने की चेतावनी भी दे दी है। चलिए आपको बताते हैं हेड ने क्या कहा।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 26, 2024 11:54
Share :
T20 World Cup 2024 Travis Head Warned Team India ODI WC 2023 Final
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024।

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है। इसको लेकर भारतीय टीम अमेरिका के लिए रवाना भी हो गई है। टीम इंडिया को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि जो चूक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हो गई थी, वह दोबारा नहीं हो। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दे दी है। हेड ने ना सिर्फ वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल याद दिला कर भारतीय फैंस के जले पर नमक छिड़का है, बल्कि फिर से ऐसा करने की चेतावनी दे दी है। चलिए आपको बताते हैं ट्रेविस हेड ने विश्व कप से पहले क्या कहा है।


ये भी पढ़ें:- KKR Vs SRH: ‘पीठ की चोट पर कोई नहीं था सहमत…’ क्या श्रेयस अय्यर का BCCI की तरफ है निशाना?

---विज्ञापन---

हेड ने टी20 विश्व को लेकर क्या कहा

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। वनडे विश्व कप के पूरे लीग में भारतीय टीम का दबदबा रहा था। फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की इस हार के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार ट्रेविस हेड ही थे, जिन्होंने शतक लगातार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। इस मैच में हेड का खौफ देखने को मिल रहा था। अब टी20 विश्व कप से भी पहले हेड ने ऐसा ही करने की चेतावनी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेविस हेड ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें हमारी जीत हुई थी। अब हमारी कोशिश होगी कि हम दोबारा फाइनल में वही काम कर सकें।


ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम के साथ अमेरिका क्यों नहीं गए संजू सैमसन? सामने आई बड़ी वजह

आईपीएल में भी दिखा हेड का जलवा

बता दें कि सिर्फ विश्व कप में ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2024 में भी ट्रेविस हेड का जलवा देखने को मिला। आईपीएल 2024 में हेड सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा रहे। इस सीजन खिलाड़ी ने अभी तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 192 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं। खास बात है कि इस दौरान उनका एवरेज 43.62 का रहा था। इसके अलावा उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला। आईपीएल में हेड का रौद्र रूप देखने को मिला था। ऐसे में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भी अन्य टीमों को हेड का खौफ सता रहा है। इस बीच हेड का यूं खुली चेतावनी देने से भारतीय फैंस भी टेंशन में आ गए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: May 26, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें