T20 World Cup 2024 Team India: विश्व कप में आज टीम इंडिया आज अपना आखिरी सुपर-8 का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सुपर-8 में फिनिश करती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके साथ ही टीम इंडिया 6 अंक के साथ ग्रुप-1 में टॉप पर रहेगी। जिसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप-2 में नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के साथ होगा। ग्रुप-2 से 2 टीमें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
सेमीफाइनल इंग्लैंड से पहले भी हार चुकी है टीम इंडिया
अगर टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा। जिसमें टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती होगी। टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों हारकर टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने एक बार फिर से पेच फंस सकता है। टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में पिछले रिकॉर्ड को भुलाकर टीम इंडिया इस बार जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
#TeamIndia have arrived in St. Lucia! 🛬
Today they take on Australia in the their last Super 8 match 💪#T20WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/mhwABUIEkD
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज भी हुआ ‘पनौती’ का शिकार! इस खास वजह से भारत भी नहीं बन पाया था चैंपियन
अभी तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया
टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है और भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में 2 मैच हार चुकी है, सुपर-8 में साउथ अफ्रीका के हाथ भी इंग्लैंड एक मैच हार चुकी है। ग्रुप-1 में टीम इंडिया अपने 2 मैच जीतकर और 4 अंक लेकर पहले नंबर पर बनी हुई है। सुपर-8 में रोहित एंड कंपनी अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है।
– ENG vs USA.
– SA vs WI.
– IND vs AUS.
– AFG vs BAN.Only 4 games left in Super 8, no team has yet qualified and all 4 games are equally important in the context of Semis.
– ONE OF THE BEST WORLD CUP EVER IN T20Is. 👑 pic.twitter.com/pw9Mc6z91l
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2024
ये भी पढ़ें:- WI vs SA: ऐसे ही नहीं जीत गई साउथ अफ्रीका, इन 2 खिलाड़ियों ने पलट दिया मैच
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका या इंग्लैंड, किससे होगा भारत का सेमीफाइनल? समझें समीकरण