T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का बिगुल बज चुका है। 2 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत यूएसए और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच से हो जाएगी। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से मिलकर कर रहे हैं। वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया 1 जून यानी आज अपना एकमात्र वार्मअप मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेलेगी। वहीं विश्व कप से पहले फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है?
वार्मअप मैच में प्लेइंग इलेवन चुनने का आखिरी मौका
इस विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया है। कई खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया के पास अपनी प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका होगा। बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग में उन पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं।
Visuals from Nassau County International Cricket Stadium ahead of India vs Bangladesh warmup match today ☀️#INDvsBAN | #TeamIndia | #T20worldcup | #RohitSharma | #ViratKohli pic.twitter.com/17Pk133aXf
— Indian Cricket Team (Parody) (@incricketteam) June 1, 2024
---विज्ञापन---
क्या दो परफेक्ट स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया?
टीम इंडिया में इस बार चार स्पिन गेंदबाज शामिल है। जिसमें युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। अब देखने वाली बात होगी क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में दोनों परफेक्ट स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ उतरेंगे।
🇮🇳🆚🇧🇩 THE FINAL REHEARSAL! India takes on Bangladesh in tonight’s warm-up game.
💪🏻 Let’s cheer our boys to victory!
📺 Catch the game live on Star Sports and Disney+ Hotstar app.
📷 Getty • #INDvBAN #INDvsBAN #T20WorldCup #BallaChalegaCupAaega #TeamIndia #BharatArmy… pic.twitter.com/7LAmIWjwsE
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup के एक मैच में इस टीम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, Top 5 की लिस्ट में टीम इंडिया का नाम शामिल
2 विकेटकीपर्स, किसको मिलेगा मौका?
इस बार टीम इंडिया में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। जिसमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल है लेकिन प्लेइंग इलेवन में इनमें से एक विकेटकीपर बल्लेबाज ही खेलता हुआ दिखाई देगा। हालांकि पंत के खेलने के चांस ज्यादा बताए जा रहे हैं।
भारत के पास 4 ऑलराउंडर्स
इस बार टीम इंडिया के पास चार ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। जिनमें से प्लेइंग इलेवन में उपकप्तान हार्दिक और रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC के लिए कितनी तैयार टीम इंडिया, ताकत से कमजोरी तक…अनुभव से आंकड़े तक सब देखें
ये भी पढ़ें:- विराट या यशस्वी…पूर्व BCCI अध्यक्ष ने बताया, T20 WC में किसे आना चाहिए ओपनिंग