T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है। राहुल द्रविड़ को 2021 में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारतीय टीम टी20 चैंपियन बनी है। इससे पहले उन्हीं के नेतृत्व में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भी खेला था।
राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के सफल कोच बन चुके हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच उनका आखिरी मैच था। अब वह भारतीय टीम के किसी भी फॉर्मेट के कोच नहीं रहेंगे। बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के बाद नए टीम की तलाश कर रही है। इस बीच एक नया अपडेट भी सामने आ गया है।
कब मिलेगा नया कोच
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि नए कोच को लेकर 2 उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। भारतीय टीम इसी महीने श्रीलंका का दौरा करेगी, उससे पहले ही टीम को अपना नया कोच मिल जाएगा। बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी जल्द ही नए कोच के नाम का ऐलान करेगी। फिलहाल टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे में खेलेगी, जिसमें बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण को भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें – ICC की वर्ल्ड कप टीम में 1 या 2 नहीं 6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें पूरी टीम
कौन बन सकता है कोच
बीसीसीआई सचिव ने नए कोच के नाम का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन इस पद के लिए गौतम गंभीर को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि अब कुछ ही दिन में बीसीसीआई नए कोच का ऐलान भी कर देगी, जिससे यह साफ हो जाएगा कि गौतम गंभीर को ही टीम को कोच चुना जाएगा या फिर किसी अन्य उम्मीदवार को बीसीसीआई मौका देगी।
ये भी पढ़ें – T20 World Cup ट्रॉफी लेकर कब लौटेगी भारतीय टीम? जानें क्या है तैयारी
नए कप्तान को लेकर भी होगी बैठक
जय शाह ने कहा कि टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है। अब टीम को अपना नया कप्तान भी चुनना है। फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के नाम को लेकर चर्चा नहीं की जा रही है। सेलेक्टर्स जल्द ही बैठक कर मंथन करेंगे और टीम अपने नए कप्तान का भी ऐलान करेगी।
Jay Shah confirms the new coach of the Indian team will be from the Sri Lanka series. [PTI] pic.twitter.com/GP5fVeMJHW
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2024
कब तक रहेगा नए कोच का कार्यकाल
बीसीसीआई की ओर से नए कोच का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 आयोजन होंगे। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी इसी बीच होगा।
ये भी पढ़ें – RCB ने चुना टीम का नया मेंटर और बल्लेबाजी कोच, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें – रोहित-विराट की जोड़ी का क्या होगा अगला प्लान, जय शाह ने कर दिया ऐलान!
ये भी पढ़ें – भारतीय टीम अब कहां खेलेगी क्रिकेट, कौन होगा टीम का कप्तान? देखें नई टीम