T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के दौरान टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होगा। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस की नजरें सबसे ज्यादा इस पर टिकी की टीम में विराट कोहली की जगह बनती है या नहीं लेकिन आईपीएल में जिस तरह की कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली पक्का टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं अब विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है। जिससे फैंस को झटका लग सकता है।
कठिन फैसले के लिए तैयार रहे सेलेक्टर्स
टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली और केएल राहुल के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या ये दोनों सीनियर खिलाड़ी आगामी विश्व कप में सेलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे। अब इन दोनों को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन का बड़ा बयान सामने आया है।
क्रिकबज पर माइकल वॉन ने कहा कि मैं टीम इंडिया के सेलेक्टर्स अजीत अगरकर से इतना ही कहूंगा कि अगर विराट कोहली और केएल राहुल के भी टीम इंडिया मजबूत है तो आप कठिन फैसला लेने से मत घबराए। आप युवा और फ्रैश खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में ले जा सकते हैं। ये खिलाड़ी भी आपको ट्रॉफी नहीं दिला पा रहे हैं तो इस दबाव में बिल्कुल मत आए की हमको सीनियर्स खिलाड़ियों को ले जाना है।
Michael Vaughan spitting facts. Must listen for Captain @ImRo45, Chief selector @imAagarkar and @JayShah.
---विज्ञापन---Save the upcoming t20i world cup, don’t let it be bottled again.pic.twitter.com/Jp6psrvNNW
— Rohitified (@Pnicogen45) April 13, 2024
वहीं आईपीएल 2024 पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की भी नजरें टिकी है। जो खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड मिल सकता है। वहीं विराट कोहली और केएल राहुल इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
खासकर विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं शायद ही उनको सेलेक्टर्स पिक न करे। विराट कोहली अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। ऑरेंज कैप भी विराट के सिर सजी है। विराट के बल्ले से आईपीएल 2024 में एक शतक भी निकल चुका है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: CSK को रोकना है MI का विजयी रथ, तो इन 5 खिलाड़ियों पर पाना होगा काबू
ये भी पढ़ें:- MI Vs CSK Head To Head: चेन्नई और मुंबई के बीच होगा महामुकाबला, रुतुराज के लिए आसान नहीं होगी जीत
ये भी पढ़ें:- RCB vs MI: क्या टॉस के दौरान मैच रेफरी ने पलटा था Coin? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो