---विज्ञापन---

T20 WC 2024 Final: खेल आखिरी गेंद तक…हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने बताया, कहां हुई चूक?

T20 World Cup 2024 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर ये खिताब जीता। भारत दूसरी बार क्रिकेट के इस फॉर्मेट का चैंपियन बना है। इससे पहले भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 30, 2024 08:40
Share :
Aiden Markram
Aiden Markram

T20 World Cup 2024 का खिताब भारत ने जीत लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को सांस थाम लेने वाले मैच में 7 रन से हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 2007 के बाद दूसरी बार ये खिताब जीता है। वहीं, साउथ अफ्रीका का पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच जीतने में नाकाम रही। इस मैच के बाद भारतीय टीम के कैंप में जहां देर रात तक जश्न मनाया जाता रहा। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर रोते हुए नजर आए। मैच के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने अपनी हार के बारे में बात की है।

क्या बोले कप्तान

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच के बाद कहा कि बहुत निराश हूं। हमारी टीम ने वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों और साथियों पर बहुत गर्व है। मेरी टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। हमने भारत को एक अच्छे टॉर्गेट पर रोक दिया। हमें आश्वस्त थे कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। पिच अच्छी थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी भी की। हम निर्णायक मोड़ तक पहुंचे और शानदार क्रिकेट खेली। हमें पता है कि खेल आखिरी गेंद फेंके जाने तक नहीं खत्म होता है।

---विज्ञापन---

हम बल्लेबाजी के दौरान सहज स्थिति में नहीं हो पाए, हम दबाव में आ गए। मैच काफी तेजी से बदला। हम आखिर तक मैच में बने रहे। इससे साबित होता है कि हम फाइनलिस्ट बनने के योग्य थे। हम ये मैच जीत सकते थे। हमारा दुर्भाग्य है कि हम ऐसा नहीं कर पाए। मैच हारने के बावजूद हमें हमारी टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। हमें पूरी उम्मीद है कि इससे हमारे आने वाला कल बहुत अच्छा होगा। दुनिया भर में साउथ अफ्रीका के बारे में बात की जाती है कि वह आखिर तक हार नहीं मानते हैं। हम यहां से सीख लेंगे और अपने आपको और बेहतर करेंगे। फिलहाल हम यहां तक पहुंचे, इसपर हमें गर्व है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: जीत के बाद सबसे पहले इस खिलाड़ी से गले मिले विराट, WC का नहीं खेला एक भी मैच

---विज्ञापन---

कैसा रहा साउथ अफ्रीका का सफर

साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर-8 के अपने सभी मैच जीते हैं। इसके बाद सेमीफाइनल में टीम ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को भारत से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘मेरी हार्टबीट बढ़ गई…’, एमएस धोनी ने टीम इंडिया की जीत पर किया रिएक्ट

साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप मैच के नतीजे

– श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
– नीदरलैंड को 4 विकेट से हराया
– बांग्लादेश को 4 रन से हराया
– नेपाल से 1 रन से जीते
– USA को 18 रन से हराया
– इंग्लैंड को 7 रन से हराया
– वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया
– अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया
भारत से 7 रन से हारे

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 30, 2024 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें