Axar Patel Run Out: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में चल रहे टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ‘बापू’ के नाम से मशहूर भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी का वो नजारा दिखाया कि क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े हो गए। अक्षर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 13वें ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। हालांकि वे जिस तरह से आउट हुए, उसे देख करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए।
14वें ओवर में रनआउट हुए अक्षर पटेल
ये नजारा 14 ओवर में देखने को मिला। कागिसो रबाडा ने विराट कोहली को तीसरी गेंद डाली तो विराट ने इसे कलाइयों के सहारे मोड़ दिया। गेंद को विकेटकीपर से दूर जाते देख अक्षर पटेल ने नॉन स्ट्राइकर एंड से तुरंत दौड़ लगा दी। वह आधी क्रीज तक पहुंच गए, तभी गेंद भी क्विंटन डी कॉक तक पहुंच गई।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
डी कॉक ने गोली की रफ्तार से बिखेर डालीं गिल्लियां
अक्षर को उम्मीद थी कि डी कॉक गेंद को नहीं फेंकेंगे। इसलिए वह जब वापस क्रीज तक लौटे तो धीमे हो गए, लेकिन डी कॉक ने गोली की रफ्तार से गेंद थ्रो कर गिल्लियां बिखेर डालीं। ये बॉल गिल्लियां उड़ाते हुए बाउंड्री पार भी कर गई, लेकिन साउथ अफ्रीका के खेमे में ये बड़ा विकेट मिलते ही खुशी छा गई। थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू देखा तो पता चला कि अक्षर का बल्ला क्रीज से थोड़ा दूर था। ऐसे में उन्हें आउट करार दे दिया गया। अक्षर के इस विकेट ने करोड़ों फैंस के दिल तोड़ दिए।
TONKED! 🔥#AxarPatel releases pressure after smashing Markram for the first MAXIMUM of the finals! 👌🏻
How crucial will his stay at the crease prove to be? 👀#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | LIVE NOW pic.twitter.com/9llKGOXqFX
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
अक्षर की शानदार पारी
हालांकि अक्षर ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने करोड़ों फैंस की नसों में रोमांच भर दिया। अक्षर ने भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। उन्होंने 31 गेंदों में 1 चौका-4 छक्के ठोक 151.61 के स्ट्राइक रेट से 47 रन जड़े। अक्षर ने दूसरे छोर से विराट कोहली का साथ देकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां बिखेर डालीं। अहम मुकाबले में उनकी इस शानदार पारी को दुनियाभर से प्रशंसा मिल रही है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA:केशव महाराज के आगे टीम इंडिया के दिग्गज ढेर, एक ही ओवर में बदला मैच का रुख
ये भी पढ़ें: IND vs SA: डर के आगे जीत है…अक्षर पटेल ने तोड़ डाला साउथ अफ्रीका का घमंड, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs SA: टॉस के दौरान रवि शास्त्री ने दिखाया जोश, रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा वर्ल्ड कप