T20 Blast 2025: इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में जोस बटलर का धमाका देखने को मिला है। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद बटलर अब टी20 ब्लास्ट में गेंदबाजों की पिटाई कर रहे हैं। जोस बटलर टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं बीते दिन टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसके चलते लंकाशायर ने यॉर्कशायर को 21 रनों से हराया।
जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी
आईपीएल 2025 में जोस बटलर को गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचाते हुए देखा गया था। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का तूफानी अंदाज अब टी20 ब्लास्ट 2025 में देखने को मिला है। जोस बटलर ने यॉर्कशायर के खिलाफ 46 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बटलर ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 167.39 का रहा।
Jos Buttler delivers in the Roses clash 💥
A composed 77 off 46 helps Lancashire seal the clash by 21 runs 👊#VitalityBlast #LANvYOR #JosButtler pic.twitter.com/n1ahd5Ibt2
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) July 17, 2025
153 रन पर सिमटी यॉर्कशायर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते लंकाशायर ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाए थे। जिसमें जोस बटलर के 77 रन शामिल रहे। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। वहीं लंकाशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे, वहीं 3 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला था। यॉर्कशायर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एम मिल्नेस, जे थॉम्पसन और जफर चौहान ने 2-2-2 विकेट चटकाए थे।
A 21 run victory for @lancscricket in the #RosesT20. @jimmy9 takes 3/25 from his 4 overs after @josbuttler made 77. https://t.co/2BWYK05PIK#bbccricket pic.twitter.com/rmuNHzW5YV
— Test Match Special (@bbctms) July 17, 2025
इसके बाद यॉर्कशायर की टीम 19.1 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई थी। यॉर्कशायर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी। वहीं लंकाशायर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेम्स एंडरसन ने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा ल्यूक वुड ने 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- 11 चौके और 11 छक्के, 47 गेंदों पर ठोका शतक, केवल बाउंड्री से इंग्लिश बल्लेबाज ने T20 ब्लास्ट में बनाए 110 रन