---विज्ञापन---

खेल

IPL के बाद अब T20 ब्लास्ट में जोस बटलर ने मचाया तहलका, 8 चौके और 3 छक्के लगाकर दिलाई जीत

आईपीएल 2025 के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर टी20 ब्लास्ट 2025 में धमाल मचा रहे हैं। यॉर्कशायर के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए बटलर ने 77 रनों की पारी खेली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jul 18, 2025 09:59
Jos Buttler
Jos Buttler

T20 Blast 2025: इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में जोस बटलर का धमाका देखने को मिला है। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद बटलर अब टी20 ब्लास्ट में गेंदबाजों की पिटाई कर रहे हैं। जोस बटलर टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं बीते दिन टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसके चलते लंकाशायर ने यॉर्कशायर को 21 रनों से हराया।

जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2025 में जोस बटलर को गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचाते हुए देखा गया था। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का तूफानी अंदाज अब टी20 ब्लास्ट 2025 में देखने को मिला है। जोस बटलर ने यॉर्कशायर के खिलाफ 46 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बटलर ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 167.39 का रहा।

---विज्ञापन---

153 रन पर सिमटी यॉर्कशायर

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते लंकाशायर ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाए थे। जिसमें जोस बटलर के 77 रन शामिल रहे। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे। वहीं लंकाशायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे, वहीं 3 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला था। यॉर्कशायर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एम मिल्नेस, जे थॉम्पसन और जफर चौहान ने 2-2-2 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद यॉर्कशायर की टीम 19.1 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई थी। यॉर्कशायर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी। वहीं लंकाशायर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेम्स एंडरसन ने 4 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा ल्यूक वुड ने 2 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- 11 चौके और 11 छक्के, 47 गेंदों पर ठोका शतक, केवल बाउंड्री से इंग्लिश बल्लेबाज ने T20 ब्लास्ट में बनाए 110 रन

First published on: Jul 18, 2025 09:59 AM

संबंधित खबरें