T20 Blast 2025: इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट 2025 लीग खेली जा रही है। इस लीग में युवा खिलाड़ी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं बीते दिन इस लीग में एसेक्स और हैम्पशायर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक्सेस ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैच में एक्सेस के बल्लेबाज की तूफानी पारी देखने को मिली, जिसने महज 47 गेंदों पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया। अपनी शतकीय पारी में इस बल्लेबाज ने बाउंड्री से ही 110 रन ठोक डाले थे।
जॉर्डन कॉक्स ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में एक्सेस के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स ने हैम्पशायर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 139 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान कॉक्स ने 47 गेंदों पर ही अपनी शतक पूरा कर लिया था, वहीं 139 रनों की पारी के दौरान कॉक्स ने बाउंड्री से ही 110 रन बना दिए थे। अपनी पारी के दौरान जॉर्डन कॉक्स ने 11 चौके और 11 छक्के लगाए थे। बता दें, जॉर्डन कॉक्स इंग्लैंड ए टीम का हिस्सा है और वे पाकिस्तान सुपर लीग में भी धमाल मचा चुके हैं।
💯 Maiden T20 hundred
💥 Strike-rate of 231.66
🏏 Two consecutive sixes to win the game for @EssexCricketA night to cherish for Jordan Cox 💪#Blast25 pic.twitter.com/LhHK7BoQhJ
---विज्ञापन---— PCA (@PCA) July 17, 2025
हैम्पशायर ने बनाए थे 220 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे। हैम्पशायर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टोबी एलबर्ट ने 55 गेंदों पर सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा कैटराइट ने 23 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान कैटराइट ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए थे। वहीं एक्सेस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिमरन हारमर और मैकेंजी जोन्स ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
Starboy 💫 JORDAN COX scored an unbeaten 139* off 60 deliveries against Hampshire while chasing 221 runs🤯
– England🏴 got perfect WK-Batter to replace Jos Buttler after he retires🔥
— Brevis FC (@BraveStorm17) July 17, 2025
इसके बाद एक्सेस ने 221 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। हैम्पशायर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान क्रिस वुड और बेनी होवेल ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा