Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद जारी है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था. इस मैच में दोनों देशों के बीच गर्म माहौल देखने को मिला था. वहीं 21 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आए थे. पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ इशारा भी किया था. सूर्या ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को डेडिकेट किया था, जिसके बाद आईसीसी ने सूर्या को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है.
सूर्या ने क्या कहा था?
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया था. भारत ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की और इस जीत को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ितों को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा था कि यह एक बेहतरीन अवसर है, समय निकालकर, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया.
सूर्या के इस बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई थी. पीसीबी ने आईसीसी से सूर्या की शिकायत भी की. पीसीबी ने तर्क दिया कि ये बयान आईसीसी के नियम के खिलाफ है. अब आईसीसी ने सूर्या से पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम
आईसीसी ने की सुनवाई
खेल पत्रकार कुषण सरकार के मुताबिक भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी की सुनवाई में भाग लिया था. मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने मामले की सुनवाई की. उनके साथ सीओओ हेमंग अमीन और क्रिकेट संचालन प्रबंधक सुमीत एम भी मौजूद थे. सजा का पता नहीं चल सका, लेकिन पूरी संभावना है कि उन्हें कोई भी टिप्पणी करने से मना किया गया होगा.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बनेंगे देवेंद्र बोरा, पिछले सीजन जमकर बरपाया था गेंद से कहर