Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर मोईन अली को मौका मिला है।
🚨 Toss 🚨@KKRiders elected to bowl first against @rajasthanroyals in Guwahati
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/lGpYvw87IR #TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/PVVVJoU2cz
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
---विज्ञापन---
इस वजह से बाहर हुए नरेन
इस मैच में केकेआर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टॉस के दौरान जब रहाणे से केकेआर की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया, तब रहाणे ने बताया कि सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह फिट नहीं हैं। उनकी जगह पर मोईन अली को मौका दिया गया है। वह पहली बार केकेआर की ओर से खेलेंगे।
क्या बोले अंजिक्य रहाणे?
केकेआर ने अपना पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था। टॉस के समय रहाणे ने बताया कि आखिर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा है। यहां ओस का फैक्टर बहुत बड़ा है। हम इस खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने पिछले गेम से बहुत कुछ सीखा है। हम वर्तमान में बने रहना चाहते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।