---विज्ञापन---

‘आर अश्विन के साथ गलत व्यवहार हुआ…,सीएसके के पूर्व खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी

R Ashwin: आर अश्विन के संन्यास के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना कि अश्विन के साथ गलत हुआ है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 20, 2024 13:37
Share :

R Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने गाबा टेस्ट मैच के बाद अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास का फैसला सुनाया और दुनिया भर में मौजूद अपने फैंस को हैरान कर दिया। अश्विन के इस फैसले के बाद दुनिया भर के खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी राय रखी। इस कड़ी में सीएसके के पूर्व खिलाड़ी का भी नाम शामिल हुआ, जिन्होंने आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने माना कि आर अश्विन के साथ ठीक नहीं हुआ है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स तमिल से बात करते हुए कहा कि अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। पर्थ टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह मैदान छोड़ना चाहते थे, वह तब मैदान छोड़ना चाहते थे जब वॉशिंगटन सुंदर को उनसे पहले खिलाया गया। इससे पता चलता है कि वह नाखुश थे। वहीं, पर्थ टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को अहमियत दी गई। तमिलनाडु के एक क्रिकेटर के लिए यह बहुत बड़ी बात है। इसके कई कारण हैं। कुछ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को बेहतर मौके मिलते हैं। इन सभी बाधाओं के बावजूद, अश्विन ने 500 से ज्यादा विकेट लिए और एक लीजेंड बन गए।

---विज्ञापन---

बता दें कि भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने माना कि आर अश्विन को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था। क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारत की ओर से टेस्ट में अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन का इस अंदाज में संन्यास लेना कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

ऐसा रहा है करियर

आर अश्विन ने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया। उन्होंने अब तक खेले गए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 116 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 156 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं 65 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 72 विकेट झटके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘विराट कप्तान होते, तो नहीं होता अश्विन का संन्यास’, क्या है पूरी कहानी?

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 20, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें