Axar Patel vs Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले की रोमांचक जंग दुबई में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। ट्रेविस हेड भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि, कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर बकरार हैं और भारतीय गेंदबाजों के लिए धीरे-धीरे सिरदर्द बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। किस्मत भी स्मिथ के साथ नजर आ रही है। दरअसल, मैदान पर कंगारू कप्तान के साथ कुछ ऐसा घटा, जिसे देखकर पूरा भारतीय खेमा निराश हो गया।
स्टंप पर लगी गेंद फिर भी बच गए स्मिथ
ट्रेविस हेड के पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने में जुटे थे। अक्षर पटेल के हाथों से निकली 14वें ओवर की आखिरी गेंद को स्मिथ ने डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर स्टंप पर जा लगी। हालांकि, स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद बेल्स अपनी जगह से हिले तक नहीं। यह नजारा देखकर पूरा भारतीय खेमा और गेंदबाज अक्षर पूरी तरह से हैरान रह गए। स्मिथ को यह जीवनदान जब मिला, तब वह 23 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। स्मिथ अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Oh man! Australian skipper Steve Smith rides his luck! 🤞😲
The ball rolls onto the stumps, but the bails don’t come off! 🇦🇺😱
---विज्ञापन---Unlucky for Axar Patel & Team India! 🇮🇳😓#SteveSmith #ODIs #AUSvIND #ChampionsTrophy . pic.twitter.com/4s85Mj2nnI
— Root Jaiswal (@JaiswalRoot) March 4, 2025
Steve Smith – ball hits the stump but the bail does not come off
sheer LUCK #INDvsAUS pic.twitter.com/yWGipcWzxN
— Mushir (@CryptoMushir) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कूपर कोनोली 9 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शमी ने कोनोली को पवेलियन की राह दिखाई। ट्रेविस हेड अच्छे टच में दिखाई दिए और उन्होंने 33 गेंदों पर 39 रन ठोके। हालांकि, हेड अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शुभमन गिल के हाथों में कैच देकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। वहीं, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले ग्यारह खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया है। भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच चार स्पिनर्स के साथ खेल रही है।