---विज्ञापन---

खेल

SL vs BAN: 5 चौके 3 छक्के, 30 साल के बल्लेबाज ने बांग्लादेश को जमकर धोया, श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच

पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 11, 2025 06:40
SL vs BAN
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

Sri Lanka vs Bangladesh 1st T20I: बांग्लादेश की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारी। वहीं अब टी20 सीरीज का आगाज भी श्रीलंका ने जीत के साथ किया है। पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश के 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में श्रीलंका के 30 साल के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर धोया।

कुशल मेंडिस की तूफानी पारी

इस मैच में श्रीलंका की तरफ से कुश मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। कुशल मेंडिस ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मेंडिस ने 5 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते कुशल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश ने बनाए थे 154 रन

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए परवेज हौसेन ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा मोहम्मद नईम ने 30 और मेहदी हसन मिरान ने 29 रनों का योगदान दिया था। वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए महीश तीक्षाणा ने 4 ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद श्रीलंका ने इस टारगेट को 19 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुशल मेंडिस ने 73, पाथुम निसांका ने 42 और कुशल परेरा ने 24 रनों की पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शैफुद्दीन, रिशद और मेहदी हसन ने 1-1-1 विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:- T20 मैच में हो गया ‘चमत्कार’! 5 बॉल पर गेंदबाज ने झटके पांच विकेट, लिख डाला नया इतिहास

First published on: Jul 11, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें