---विज्ञापन---

खेल

अचानक रोकना पड़ा श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे मैच, मैदान पर मच गया हड़कंप, ये थी वजह

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो में खेला गया। इस मैच को श्रीलंका ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच को दौरान मैदान में सांप घुसने के चलते खेल को रोक दिया गया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 3, 2025 08:37
SL vs BAN
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

Sri Lanka vs Bangladesh: टेस्ट सीरीज के बाद अब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच कोलंबो में खेला गया। श्रीलंका ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला था, जिसके चलते बीच में ही मैच को रोकना पड़ा था और कुछ देर के लिए मैदान पर हड़कंप मंच गया था। आखिर मैच क्यों रोका गया था उसकी वजह भी सामने निकलकर आ गई थी।

मैदान में घुसा था सांप

मैच को दौरान जब बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी, तो पारी के तीसरे ओवर के दौरान एक सांप मैदान में घुस आया था। सांप घुसने से मैदान पर हड़कंप मच गया था। मैदान पर सांप को देखकर खिलाड़ी भी डर गए थे, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद सांप मैदान से बाहर चला गया था और मैच फिर से शुरू हो सका।

---विज्ञापन---

मैच को श्रीलंका ने 77 रन से जीता

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 244 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चरिथ असलंका ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। असलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा कुशल मेंडिस ने 45 रनों की पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तस्किन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। वहीं तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 35.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे। जिसमें 9 चौके और 1 छ्क्का शामिल था। इसके अलावा जाकिर अली ने 51 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले थे। वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वानिंदु हसरंगा ने 7.5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा कामिंडु मेंडिस ने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing 11 का हुआ ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

First published on: Jul 03, 2025 08:36 AM

संबंधित खबरें