Sri Lanka vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ के हाथों में है। पैट कमिंस को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में सैम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनको श्रीलंका दौरे के लिए भी ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया है। हालांकि पहले मैच में सैम कोंस्टास ओपनिंग करते हुए दिखाई नहीं देंगे।
ट्रेविस हेड करेंगे ओपनिंग
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि “उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा मुझे लगता है कि यह काफी स्थिर रहेगा। मुझे नहीं लगता कि इससे कोई बड़ा बदलाव आएगा। हेड ने नई गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है और तेजी से रन भी बनाए हैं।”
JUST IN: Travis Head will open the batting alongside Usman Khawaja in Galle. @ARamseyCricket with the latest selection news from Galle #SLvAUS https://t.co/ITPmQkbR1V
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 28, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Champions trophy 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, बढ़ीं साउथ अफ्रीका की मुश्किलें
आगे स्मिथ ने कहा कि “सैम कोंस्टास ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में धमाका किया था, उनको अब मध्यक्रम के खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जाता। श्रीलंका दौरे पर उनको काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है।”
Though not yet confirmed, Josh Inglis is firming for a Test debut with Sam Konstas likely to be omitted.
Todd Murphy and Scott Boland seemingly vying for one spot in the XI.https://t.co/1MOclLlHa5
— Daniel Cherny (@DanielCherny) January 28, 2025
सैम ने टेस्ट क्रिके में शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का सामना किया। वहीं दूसरी बार ट्रेविस हेड ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए 2023 में भारत के खिलाफ ओपनिंग की थी, उस दौरान हेड को चोटिल डेविड वार्नर की जगह ओपनिंग में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। अगर सैम कोंस्टास प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं तो नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिस को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- ऐतिहासिक मैच से पहले विराट कोहली के फैंस को झटका, इस वजह से मिली मायूसी