---विज्ञापन---

SL vs NZ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका ने मचाया धमाल, बनी ये कारनामा करने वाले दूसरी टीम

SL vs NZ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने इस मैच को पारी और 154 रनों से अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Sep 29, 2024 17:23
Share :

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने क्लीन स्वीप कर दिया है। दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रन से हरा दिया है। श्रीलंका ने 2009 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराया है। इसके अलावा ये दूसरी बार है, जब श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी से हराया है। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

श्रीलंका की टीम ने किया ये बड़ा कारनामा

इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 514 रनों की लीड के साथ फॉलोऑन दिया था। इसके बाद उन्होंने इस मैच को 154 रनों से जीत लिया। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी भी टीम द्वारा फॉलोऑन देने के बाद तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- कब हुई क्रिकेट में चीयरलीडर्स की एंट्री, जानें कितनी होती है इनकी कमाई

भारत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच फॉलोऑन देने के बाद मैच को 222 रनों से जीत लिया। इसके अलावा टीम इंडिया ने 2019 में साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने के बाद मैच को 202 रन से जीत लिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और श्रीलंका ही ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने फॉलोऑन देने के बाद मैच को 150+ रन से जीता है।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए फेल

इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट खोकर 602 रनों पर घोषित कर दी थी। श्रीलंका के लिए पहली पारी में दिनेश चांदीमल (116), कामिंदु मेंडिस (182*) और कुसल मेंडिस (106) ने शानदार शतक बनाया था। वहीं, पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 88 रनों पर ढेर हो गई थी।

 

इसके बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया था। दूसरी पारी में भी कीवी टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 360 रनों पर ढेर हो गई। कीवी के लिए मिचेल सेंटनर ने 67, टॉम ब्लंडेल ने 60 और ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में निशान पेरिस ने 6 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:- ‘मैं इटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास…’ कानपुर टेस्ट के बीच रोहित शर्मा का रिटायरमेंट पर बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Sep 29, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें