---विज्ञापन---

खेल

SRH vs MI: हार्दिक ने जीता टॉस, मुंबई की प्लेइंग 11 में एक बदलाव; हैदराबाद में ट्रेविस की एंट्री

SRH vs MI Toss Update: IPL 2024 के 8वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हो रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 27, 2024 19:38
SRH vs MI Toss Update
SRH vs MI Toss Update

SRH vs MI Toss Update: IPL 2024 के 8वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हो रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों को अपने पहले-पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में इस मुकाबले में पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या की कोशिश पहली जीत दर्ज करने पर है। मुंबई की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। ल्यूक वुड की जगह क्वेना मफाका को अंतिम 11 में जगह मिली है। दूसरी ओर हैदराबाद में ट्रेविस हेड की एंट्री हुई है। इसके अलावा जयदेव उनादकट को भी मौका मिला है।

---विज्ञापन---

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर

मुंबई इंडियंस: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।
सनराइजर्स हैदराबाद: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।

---विज्ञापन---

रोहित का 200वां मुकाबला

रोहित शर्मा आज मुंबई इंडियंस की ओर से अपना 200वां मैच खेल रहे हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने उन्हें स्पेशल जर्सी दी।

IPL इतिहास में एक टीम के लिए 200+ मैच खेलने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली – RCB (239)
एमएस धोनी – CSK (221)
रोहित शर्मा – MI (200*)

मुंबई इंडियंस ने जीते ज्यादा मुकाबले

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो MI का पलड़ा भारी नजर आता है। इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान मुंबई इंडियंस को 12 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में से मुंबई इंडियंस ने 4 में फतेह हासिल की है।

राजीव गांधी स्टेडियम में प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 51 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 30 में जीत मिली है और 20 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई भी रहा है। हैदराबाद ने इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 17 मैच जीते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान MI ने 8 में जीत दर्ज की है और 4 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। MI ने हैदराबाद के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 मैच अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें: IPL में कितनी है स्लो ओवर रेट पेनाल्टी, यह कैसे बढ़ती जाती है; जानिए सबकुछ

ये भी पढ़ें: IPL 2024: होम ग्राउंड पर मुंह छिपाते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या! रोहित के फैंस बना रहे खास प्लान

First published on: Mar 27, 2024 07:03 PM

संबंधित खबरें