---विज्ञापन---

SRH vs CSK: हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 166 रन, शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी

SRH vs CSK: IPL 2024 के 18वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 5, 2024 21:15
Share :
SRH vs CSK Chennai Super Kings Shivam Dube
अर्धशतक से चूके शिवम दुबे। इमेज क्रेडिट- IPL

SRH vs CSK: IPL 2024 के 18वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। SRH को दूसरी जीत के लिए 166 रनों की दरकार है।

नहीं चला रचिन का बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत औसत रही। चौथे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने रचिन रविंद्र को पवेलियन की राह दिखाई। रचिन ने 2 चौकों की मदद से 9 गेंदों पर 12 रन बनाए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। 54 के स्कोर पर CSK का दूसरा विकेट गिरा। शाहबाज अहमद की गेंद पर अब्दुल समद ने रुतुराज का कैच लपका। रुतुराज ने 21 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली।

---विज्ञापन---

अर्धशतक से चूके शिवम दुबे

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 65 रनों की पार्टनरशिप की। पैट कमिंस ने शिवम दुबे का विकेट चटकाकर इस साझेदारी को तोड़ा। दुबे अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 24 गेंदों पर 45 रन जड़े। दुबे के जाते ही रहाणे भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं रहे। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने रहाणे का विकेट चटकाया। रहाणे ने 30 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली।

धोनी ने बनाया 1 रन

आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल आउट हुए। उन्होंने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए। धोनी के आते ही पूरा मैदान खुशी से झूम उठा। रवींद्र जडेजा 23 गेंदों पर 31 रन और धोनी 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: सूर्यकुमार यादव वापसी के बावजूद नहीं खेलेंगे मैच! SKY को लेकर क्यों खड़ा हुआ नया सस्पेंस

ये भी पढ़ें: RR vs RCB Head To Head: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होती है कांटे की टक्कर, जानें कौन पड़ता है भारी

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2024 09:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें