---विज्ञापन---

खेल

Champions trophy 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, बढ़ीं साउथ अफ्रीका की मुश्किलें

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 28, 2025 10:35

Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। साउथ अफ्रीका की टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। टीम के कई खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है।अनुभवी खिलाड़ी डेविड मिलर सोमवार (27 जनवरी) को दक्षिण अफ्रीका 20 के मौजूदा सत्र में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ पार्ल रॉयल्स के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।

फील्डिंग करने के दौरान लगी थी चोट

डेविड मिलर पारी के 14वें ओवर में कवर्स में फील्डिंग कर रहे थे, जब वो एक शॉट को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए।इसके बाद मिलर रॉयल्स के सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मैदान से बाहर चले गए थे। वो सावधानी से सीढ़ियां चढ़ते हुए चेंजिंग रूम में चले गए। मैच के बाद मिलर ने खुलासा किया कि वह कमर में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे।

---विज्ञापन---

 

चोट को लेकर कही ये बात

मिलर ने कहा, “मेरी कमर में थोड़ी जकड़न है। यह बस थोड़ा सा खिंचाव है। मैं इस समय आराम करने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि स्थिति और खराब ना हो। वहीं, लुंगी एनगिडी भी लगातार चौथे मैच में नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

चोटिल खिलाडियों की समस्या से जूझ रही है साउथ अफ्रीका की टीम

पीठ की चोट की वजह से एनरिक नॉर्खिया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वहीं, गेराल्ड कोएट्जी भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। इनके अलावा नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, डेरिन डुपाविलोन, वियान मुल्डर और ओटनील बार्टमैन भी चोटिल हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें कम नहीं रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।

First published on: Jan 28, 2025 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें