---विज्ञापन---

खेल

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी का एक साथ हुए सीरीज से बाहर

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 14, 2025 09:51
SA vs AUS
SA vs AUS

South Africa vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच फिलहाल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। वहीं इस वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इनमें से एक खिलाड़ी मौजूदा टी20 सीरीज का भी हिस्सा था और वो अब बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गया है।

---विज्ञापन---

3 खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर

दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। उनके हेलमेट में तेज गति से गेंद लगी थी, हालांकि कंकशन टेस्ट के दौरान उस वक्त वे सही थी लेकिन बाद में उनकी दिक्कत महसूस हुई और वे अब टी20 और वनडे दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिचेल ओवेन के अलावा मैट शॉर्ट और लांस मॉरिस भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मैट शॉर्ट दोनों सीरीज का हिस्सा थे लेकिन इससे पहले वे इंजरी के चलते वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। पूरी तरह से फिट न होने के चलते उनको अब वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है। दूसरी तरफ लांस मॉरिस को पीठ में ऐठन के चलते वापस पर्थ लौटना पड़ा है।

---विज्ञापन---

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

मैट शॉर्ट और लांस मॉरिस की जगह वनडे सीरीज के लिए आरोन हार्डी और मैथ्यू कुहनेमन को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। बता दें, ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा टी20 सीरीज में कंगारू टीम का हिस्सा है। पिछले 3 सालों से मैथ्यू कुहनेमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें:-किस कंपनी की फाउंडर हैं सानिया चंडोक? इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

First published on: Aug 14, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें