IND W vs SA W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले दोनों टीमों को दुनिया भर से शुभकामनाएं दी गईं. इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी अपनी महिला नेशनल टीम को फाइनल के लिए बधाई दी. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
राष्ट्रपति ने कर दी गलती
साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए नेशनल टीम को फाइनल के लिए बधाई दी. लेकिन रामाफोसा इस दौरान क्रिकेट टीम की जर्सी न पहनकर साउथ अफ्रीका फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर टीम को संबोधित करते हुए नजर आए. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने रामाफोसा की गलती को उजागर करते हुए उनकी आलोचना की. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं कि रामाफोसा क्रिकेट की बजाय फुटबॉल टीम की जर्सी पहनने की गलती कैसा कर सकते हैं?
साउथ अफ्रीका ने किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल में पहुंचने से पहले साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चारों खाने चित किया. इसके अलावा लीग स्टेज में भी टीम का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. अफ्रीका ने भारत को भी लीग स्टेज में हराया था. अब टीम की नजर खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे T20I के लिए सूर्या-गंभीर ने बदल डाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू-हर्षित का कटा पत्ता
पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
साउथ अफ्रीका ने फाइनल मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी की. मंधाना ने 45 रनों का योगदान दिया, जबकि शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी. 35 ओवर में भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: अगर बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ वर्ल्ड कप फाइनल, तो कौन मारेगा बाजी? देखें T20I रिकॉर्ड










