IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार है। डरबन का मैदान भारतीय टीम की कई ऐतिहासिक जीत का गवाह बना है। ऐसे में कप्तान सूर्या इस बेमिसाल रिकॉर्ड को पहले टी-20 में भी जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं, दूसरी ओर प्रोटियाज को किंग्समीड का ग्राउंड रास नहीं आता है। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैदान पर पिछले कुछ टी-20 मुकाबले किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं।
डरबन में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
डरबन के मैदान से साउथ अफ्रीका की अच्छी यादें नहीं जुड़ी हुई हैं। इस ग्राउंड पर मेजबान टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत हाथ लगी है, जबकि छह मैचों में प्रोटियाज ने हार का मुंह देखा है। साउथ अफ्रीका के लिए चिंता की बात यह है कि किंग्समीड में खेले अपने पिछले चारों मैचों में टीम ने हार का सामना किया है।
Trophy Unveiling ✅
Captains Photoshoot ✅#SAvIND | #TeamIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/9luB04GoLW
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले आखिरी मैच में टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम को 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। साल 2023 में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्र्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 111 रनों से रौंद डाला था। साउथ अफ्रीका को इस मैदान पर आखिरी जीत साल 2016 में नसीब हुई थी, जहां टीम ने 3 विकेट से मैदान मारा था।
टीम इंडिया के लिए यादगार मैदान
भारतीय टीम के लिए डरबन का मैदान शानदार रहा है। इस ग्राउंड पर खेले पांच मैचों में से टीम इंडिया ने चार में जीत का स्वाद चखा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इंडियन टीम को यह मैदान खूब रास आता है। साल 2007 में युवराज सिंह ने इसी ग्राउंड पर छह गेंदों पर छह छक्के जमाए थे। वहीं, भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट में जीत दर्ज की थी। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह पहला विदेशी दौरा है, ऐसे में सूर्या युवा ब्रिगेड के साथ साउथ अफ्रीका की धरती पर जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।