ZIM vs SA: जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। 20 जुलाई को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बनाया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीका ने 16 गेंदें शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन रुबिन हरमन ने बनाए।
जिम्ब्बावे नहीं बना सकी बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे वेस्ली मधेवेरे ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि ब्रायन बेनेट ने 43 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा नंबर 3 पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांडे ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए। वहीं कप्तान सिकंदर रजा भी खासा प्रभावित नहीं कर सके। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 9 रन निकले। नंबर 5 पर रयान बर्ल ने शानदार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 36 रन जोड़े। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कॉर्बिन बॉश ने निकाले। उन्होंने 2 विकेट लिए।
अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 17.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 7 गेंदों में 4 रन बनाए। जबकि रीज हैंड्रिक्स के बल्ले से 13 गेंदों में 6 रन निकले। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए रस्सी वैन डेर डूसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 6 चौके की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रुबिन हरमन ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा विकेट टिनोटेंडा मापोसा ने निकाले। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया।