---विज्ञापन---

खेल

सौरव गांगुली को मिला ICC में बड़ा पद, वीवीएस लक्ष्मण की भी चमकी किस्मत

Sourav Ganguly: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में सौरव गांगुली को बड़ा पद मिला है। उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 13, 2025 21:59

Sourav Ganguly: रविवार 13 अप्रैल को आईसीसी ने बड़ा ऐलान करते हुए सौरव गांगुली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सौरव गांगुली एक बार फिर से आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति की अगुवाई करेंगे। सौरव गांगुली को इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल

सौरव गांगुली की अगुवाई वाली इस समिति में हामिद हसन, डेसमंड हेन्स, टेम्बा बावुमा और जोनाथन ट्रॉट को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की सिफारिशों के बाद इन नियुक्तियों को मंजूरी मिली है। गांगुली और लक्ष्मण पहले भी इन पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सौरव गांगुली इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का भी पद संभाल चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दादा ने कमेंट्री और कोचिंग की भी दुनिया में हाथ अजमाया है। अब उन्हें आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

सौरव गांगुली का शानदार करियर

सौरव गांगुली ने भारत के लिए दोनों ही प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच में 42.17 की औसत के साथ 7212 रन बनाए हैं। इसके अलावा 311 वनडे मैच में उन्होंने 41.02 की औसत के साथ 11363 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 16 शतक के अलावा 35 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं।

भारत के लिए उन्होंने साल 1992 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2008 में आखिरी बार भारत के लिए खेला। आईपीएल में भी गांगुली ने अपना दमखम दिखाया। आईपीएल करियर में दादा ने 59 मैचों में 1349 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी झटके हैं।

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 13, 2025 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें